In the eliminator match between Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bangalore, today RCB team batted first and could score only 138 runs on the board. No batsman has been able to do anything more amazing for RCB today. Bangalore's side was expected today, informed batsman Glenn Maxwell will again show the same performance as he has done throughout the season. Today, Maxwell faced 18 balls during the first innings and could only hit 15 runs on the board and could not hit a single six in his innings.
कोलकाता नाईट राइडर बनाम रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच चल रहे एलिमिनेटर मुकाबले में आज RCB की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड पर मात्र 138 ही रन्स लगा सकें। आज RCB के लिए कोई भी बल्लेबाज़ कुछ ज़्यादा कमाल नहीं कर पाया। बैंगलोर की तरफ से आज उम्मीद की जा रही थी इन्फॉर्म बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल आज फिर से वैसा ही प्रदर्शन कर के दिखाएंगे जैसा उन्होंने पूरे सीज़न में किया है। आज मैक्सवेल ने पहली पारी के दौरान 18 गेंदों का सामना करते हुए महज़ 15 ही रन्स बोर्ड पर लगा पाए और अपनी पारी में एक भी छक्का नहीं लगा पाए।
#IPL2021Live #RCBvsKKR #GlennMaxwell